December 26, 2024

लहरे को दर्री और मेरिया को कटघोरा का प्रभार

कोरबा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तीन तहसीलों में तहसीलदारों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। दर्री के तहसीलदार सोनित मेरिया को कटघोरा भेज दिया है। उनके स्थान पर कटघोरा के तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे को पदस्थ किया है। दीपका तहसील में विनय कुमार देवांगन को तहसीलदार बनाया है। प्रभारी तहसीलदार सहायक अधीक्षक भू -अभिलेख भूपेंद्र बंजारे को दीपका में ही नायब तहसीलदार बनाया गया है। यह फेरबदल बालोद से तहसीलदार विनय कुमार देवांगन का कोरबा पदस्थापना के बाद की गई है।

Spread the word