December 26, 2024

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

0 शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था
कोरबा।
जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल हैं। ये सभी शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। मगर रास्ते में तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हुई है।
हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नगोई बछेरा निवासी नीतीश मरावी (19) अपने 2 साथी के साथ बुधवार शाम को शादी में शामिल होने बाइक से जा रहा था। तीनों कटघोरा इलाके के ग्राम तुमान के पास पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने इन्हें टक्कर मार दी, जिससे ये तीनों घायल हुए थे। इसके बाद बुधवार रात को ही आसपास के लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को इलाज के दौरान नीतीश मरावी की मौत हो गई है। वहीं 2 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। उधर, मौत की सूचना मिलने पर परिजन रोने लगे। नीतीश अपने माता-पिता का छोटा बेटा था। वह 12वीं का छात्र था।

Spread the word