December 26, 2024

चाकू से हमला कर लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

0 घटना में प्रयुक्त 2 चाकू व पल्सर वाहन जब्त
कोरबा।
जिले के दीपका थाना अंतर्गत गेवरा खदान के बैरियर नंबर 5 के पास ट्रेलर चालक से चाकूबाजी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 चाकू और पल्सर वाहन को भी जब्त किया है।
प्रार्थी गत 29 मई की दरम्यानी रात करीबन 12 बजे कोयला लोडिंग कराने के लिये ट्रेलर लेकर गेवरा खदान जा रहा था। पांच नंबर बेरियर के पास जाम लगा होने के कारण अपने ट्रेलर को लाइन में लगाकर उतरकर जाम देख रहा था। तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल में तीन लड़के उसके पास आकर फोन लगाने मोबाइल मांगा। प्रार्थी ने मना किया तो तीनों मोबाइल और पर्स लूटने का प्रयास करने लगे। प्रार्थी के विरोध करने पर तीन में से दो आरोपी अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पेट व दाहिने हाथ पर हमला कर दिया। पीड़ित जैसे-तैसे उनसे अपने आप को छुड़ा कर बेरियर की तरफ भागा और सीआईएसएफ जवानों को बताया। सीआईएसएफ जवानों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना स्टाफ ने प्रार्थी को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी दीपका में भर्ती कराया, जहां से उसे 100 बेड अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 3 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामला गंभीर प्रकृति का होने तथा चाकू बाजी की घटना होने से तत्काल घटना से एसपी को अवगत कराया गया। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अविनाश सिंह ने टीम गठित कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया था। उनसे जानकारी मिली कि तीनों आरोपी पुन: घटना करने के उद्देश्य से शक्तिनगर के रेलवे ट्रैक के पास बेठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। आरोपियों ने चाकू से हमला व डरा धमकाकर उसके मोबाइल व पर्स को लूटने का प्रयास करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का पल्सर मोटरसाइकिल व 2 चाकू को जब्त कर कब्जा में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word