November 24, 2024

लेवल अप मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल की स्नेहा ने कांस्य और संभावी ने जीता रजक पदक

0 तालकटघोरा इंडोर स्टेडियम दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता
कोरबा।
कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 10वीं राष्ट्रीय कराते स्पर्धा का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक किया गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने कुमिते एवं काता इवेंट्स में अलग-अलग आयु एवं वजन वर्ग में 3107 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स ने किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्रीनिवास बीवि अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस एवं सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। छत्तीसगढ़ कराते संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि कोरबा से वी. संभावी ने सबजूनियर कैटोगरी में कांस्य पदक एवं स्नेहा बंजारे ने लगातार सात राउंड जीतने के बाद रजत पदक पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। स्नेहा बंजारे आगामी एशियन गेम्स के सिलेक्शन ट्रायल में पात्र हो गयी है। यह कोरबा जिले से पहली बार होगा जब कोई प्रतिभागी कराते एशियन गेम्स के लिए ट्रायल देगी। इससे पहले भी स्नेहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स में रजत पदक प्राप्त किया था। स्नेहा बंजारे अभी जीजीयू बिलासपुर में एमपीएड की छात्रा है एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल कोरबा की प्रशिक्षिका भी है।
कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव खेत्रों महानंद, जिला ओलंपिक संघ कोरबा अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला क्रीड़ाधिकारी केआर टंडन, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, कोरबा जिला कराते संघ अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे, सचिव देवशीष कश्यप एवं कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, सुमित सिंह, शालिनी नायर, विभिन्न महिला मंडल अध्यक्ष कविता सोनी, कल्पना पटेल, आभा अग्रवाल, रानी अग्रवाल, मनीषा गोयल, कनिका सेठ, रश्मि श्रीवास, मुक्ता गोयल ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Spread the word