December 26, 2024

साइकिल रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वस्थ भारत का संदेश

0 सुखरीकला में मनाया गया साइकिल दिवस
कोरबा।
राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मनोज सिन्हा तथा जिला कोरबा संगठक वाई.के. तिवारी के निर्देशानुसार तथा संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के संरक्षण, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राठौर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने दो किलोमीटर साइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों को प्रदूषण मुक्त भारत-स्वस्थ भारत का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यामिनी साहू, तनिशा मन्नेवार, बम्बलेशवरी, आस्था कर्ष, ईशा, रागिनी, सोनिया साहू, योगिता साहू, किरण, कीर्ति यादव, नम्रता सहित भृत्य रघुनाथ बरेठ सहित पंचायत के पंच एवं ग्रामीण का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word