December 26, 2024

प्रमाण पत्र वितरण के साथ 5 दिवसीय कार्यशाला का समापन

कोरबा। कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) की ओर से कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से जीवन कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान कोरबा से 31 महिलाओं एवं पुरुष हितग्राहियों ने हिस्सा लिया।

निसबड कोऑर्डिनेटर दीपिका शर्मा ने छोटे पैमाने के उद्यमों को स्थापित करने और चलाने के लिए विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों से उपलब्ध समर्थन हासिल करने के बारे में बताया। साथ ही समय प्रबंधन, सात्विक चिंतन, संबंधों में सुधार, स्वयं की देखभाल के साथ-साथ ऐसी असहायक आदतों, जैसे- पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना इत्यादि से मुक्ति, कुछ ऐसे जीवन कौशल हैं, जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। जीवन कौशल पर आधारित इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से देश के युवा वर्ग की कार्य कुशलता और सामूहिक दक्षता में सुधार होगा। साथ ही हितग्राहियों को फिल्ड विजिट कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल ने सभी सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सावित्री जेना, समन्वयक नरेंद्र साहू सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word