December 26, 2024

युवक लापता, गुम इंसान दर्ज

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
हॉस्पिटल रोड हरदीबाजार निवासी तिजाऊ दास महंत ने अपने पुत्र शिवम दास महंत की गुमशुदगी की सूचना थाना हरदीबाजार में दी है। पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर लिया है।

तिजाऊ दास महंत ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शिवम दास महंत 23 मई 2023 को सुबह 9 बजे काम पर जा रहा हूं कहकर अपने मां को बोलकर निकला। कुछ देर बाद मैंने अपनी पत्नी से शिवम के बारे में पूछा, तब उसने दोपहर 12 बजे अपने मोबाइल नंबर 9753158828 से शिवम के मोबाइल नंबर 6264382091 में फोन किया। शिवम ने कहा कि वह काम पर है, बात में बात करेगा। रात में शिवम को फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा। काफी खोजबीन व तलाश करने पर भी आज पर्यंत तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। शिवम चालक का काम करता है।

Spread the word