October 10, 2024

हाथियों को खदेड़ने में वन अमला नाकाम, ग्रामीण दहशत में

कोरबा। जिले में हाथियों का झुंड अलग-अलग जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। भीषण गर्मी के दौरान भोजन, पानी की तलाश में गांव की ओर कूच कर रहे हाथी ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रहे हैं। अलग-अलग झुंड में हाथी विचरण कर रहे हैं, जिन्हें खदेड़ने में वन अमला नाकाम साबित हो रहा है।
कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज से 28 हाथियों का झुंड जटगा की ओर आगे बढ़ गया है। एक झुंड की केंदई रेंज में घूम रहा है। कोरबा वनमंडल के हाथी पसरखेत से आगे बढ़ रहे हैं। यहां 41 हाथियों का झुंड एक पखवाड़े से नाला किनारे ही है। हाथी अब जगह भी बदलने लगे हैं। वन परिक्षेत्र कुदमुरा पहुंचे 21 हाथियों का झुंड भी अब वापस धरमजयगढ़ की ओर लौटने लगा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। खेत में अभी फसल नहीं होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हाथी केंदई और जटगा रेंज के किनारे ही हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई है। कोरबा वनमंडल के एसडीओ आशीष खेलवार ने बताया कि दोनों हाथियों का झुंड अभी शांत है। इसके बाद भी वन अमले को निगरानी के लिए लगाया गया है। ग्रामीणों को हाथियों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने भी जागरूक किया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य बंद होने के बाद अब ग्रामीण भी जंगल कम जा रहे हैं।

Spread the word