November 8, 2024

CORONA BREAKING : प्रदेश में देर रात मिले 147 नए मरीज.. कोरबा में अभी अभी सामने आए 19 नए केस..जिले में आज कुल 25 संक्रमित मिले

रायपुर 23 अगस्त। प्रदेश में देर रात 147 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही आज नए मरीजो की कुल संख्या 704 पहुँच गई है। देर रात जारी बुलेटिन अनुसार आज कुल 537 मरीज डिस्चार्ज हुए तो 7 लोगों की मौत हो गई। देर रात कोरबा जिले में भी कोरोना विस्फोट हुआ। जिले में देर रात 19 नए मरीज सामने आए जिसके बाद आज जिले में कुल 25 संक्रमित पाए गए हैं।


कोरबा ज़िले में आज मिले कुल 25 कोविड संक्रमित, आँकड़ा 600 से पार हुआ…

सीआईएसएफ़ तक पहुँचा क़ोरोना, दर्री सीआईएसएफ़ में मिला एक कोविड संक्रमित….
रजगामार में फूटा क़ोरोना बम, मिले 11 संक्रमित..
रजगामार में तीन और नौ साल की मासूम बच्चियाँ भी संक्रमित मिली…
जयप्रकाश कालोनी में 42वर्षीय महिला कोविड संक्रमित….
पाली की सात साल की बालिका भी संक्रमित में शामिल …
पाली से दो, सेमिपाली से एक, कोरबा शहर से चार और करतला से दो, रजगामार में कुल 11, आरपी नगर, दादरखुर्द,कोसाबाडी, एसईसीएल अस्पताल में एक -एक कोविड संक्रमितो की जाँच रिपोर्ट आई पाजीटिव…
संक्रमितो में 12 पुरुष एवं 13 महिलायें…..
आज कोरबा कोविड अस्पताल से 9 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया….
कोरबा जिले में अब तक-
क़ोरोना पाजीटिव मरीज़-603
ईलाज के बाद ठीक हुए – 444
एक्टिव केस- 159
आज मिले सभी संक्रमितो को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में स्वास्थ्य अमला…..

यह भी पढ़ें :

Spread the word