December 26, 2024

पाली-तानाखार विधानसभा के लिए दीपक शर्मा मीडिया प्रभारी व विक्की सहप्रभारी नियुक्त

कोरबा (पाली)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव एवं संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चमनानी ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में मीडिया प्रभारी एवं सहप्रभारी की घोषणा की है। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता दीपक शर्मा को मीडिया प्रभारी तथा विक्की अग्रवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में मीडिया की भूमिका अहम है जिसको देखते हुए शर्मा और अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों पदाधिकारियों की पकड़ क्षेत्र में मजबूत है, साथ ही इनकी पैनी नजर और बेहतरीन लेखनी सहित मुद्दों का ज्ञान भी है। प्रदेश से हुई नियुक्ति के बाद मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा एवं मीडिया सह प्रभारी विक्की अग्रवाल ने प्रदेश संगठन का आभार जताते हुए मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का भरोसा दिलाया है। इनकी नियुक्ति से पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word