December 25, 2024

दीपका बस स्टैंड में खड़ी कैंपर वाहन में लगी आग

कोरबा। दीपका के बस स्टैंड में खड़ी एक कैंपर वाहन में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता वाहन का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा। आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है। निजी कंपनी में परिवहन कार्य में लगे कैंपर वाहन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना तत्काल दीपका पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले कैंपर को जलने के कारण काफी नुकसान पहुंच चुका था। बहरहाल वाहन में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word