October 6, 2024

छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा

0 प्रदेश में दलित, किसान मजदूर की हालत गंभीर
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर लड़े जाने व अन्य सीटों पर आगामी बैठक में निर्णय लेने पर सहमति बनी। अन्य दल, पार्टियों से भी गठबंधन करने पर चर्चा की गई। सीपीआई के विभिन्न विभाग बनाकर इनके प्रभारी बनाए गए।
चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी, दलित, किसान, मजदूर की हालत गंभीर है। यहां पर शिक्षा, चिकित्सा का स्तर भी बहुत खराब है। कोरबा जिले के चारों विधानसभा पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव हुआ। इस बैठक में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य डॉ. के नारायणा, रामकृष्ण पंडा, राज्य सचिव मनीष कुंजाम पूर्व विधायक, राज्य सहायक सचिव सत्यनारायण कमलेश, कोरबा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, डॉ. सोम गोस्वामी, रामूराम मौर्य, शैलेंद्र शुक्ला, पवन शर्मा, मंगल सिंह कैश्यप, लक्ष्मी नारायण, निसार अली, हीरा सिंह कश्यप, लखन सिंह, हरीनाथ सिंह, मंजू कवासी, आराधना मरकाम, कमलेश झाड़ी, के साजी, तिलक पांडे, अनिल यादव देवा राम मंडावी, जीआर नेगी, महेश कुंजाम उपस्थित रहे।

Spread the word