October 6, 2024

महिला अधिकारी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, ससुरालियों के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा। एक महिला अधिकारी को दहेज के लिए निरंतर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुत्री जन्म देने के कारण दुव्यर्वहार कर झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी गई। जान से मारने की धमकी देकर तलाक के लिए विवश किया। तलाक न देने पर उसका अपहरण कर हत्या की धमकी दी। वर्तमान में विश्वास मेडिकल स्टोर पसान निवासी पीड़िता ने पति आलेख कांत चौधरी (33), ससुर कुशाल कांति चौधरी (62), सास लता चौधरी (57), देवर कौशिक चौधरी (29), निवासी सांई राम डेयरी के पास विश्वास गली नंबर एल-6, विनोबा नगर बिलासपुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 498, 506, 294, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर लिया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखाया है कि उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक 21 नवंबर 2021 को आलेख कांत चौधरी के साथ होटल टेंपल ट्री पेंड्रा रोड में हुआ था। विवाह के पूर्व से शासकीय उद्यानिकी विभाग बिलासपुर में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पद पर वह कार्यरत है तथा पति बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा मल्हार में लिपिक है। सगाई के बाद सास, ससुर, पति एवं देवर के द्वारा पीड़ित के पिता से 1 लाख रुपये, चांदी का ईंट एवं महंगे होटल में शादी करने का खर्च करने की मांग करने लगे। पिता एवं मायके वालों ने विवश होकर अभियुक्तों को 1 लाख रुपये नकद, एक्टिवा 6जी स्कूटर, लगभग 10 तोला सोने का जेवर, 15 तोला चांदी का जेवर, हीरे के जेवरात, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी कीमती लगभग 10 लाख रुपये का दिया। इसके अतिरिक्त रिसेप्शन एवं होटल टैंपल ट्री का खर्च लगभग 6 लाख रुपये पृथक से दिया गया। अभियुक्तों के द्वारा विवाह में प्राप्त स्त्रीधन की वस्तुओं को भी अपने पास रख लिया गया। उक्त आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Spread the word