17 प्रधान आरक्षक पदोन्नत, बने सहायक उपनिरीक्षक
कोरबा। बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने रेंज के प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले 96 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है। सूची में जिला पुलिस बल कोरबा से डेढ़ दर्जन प्रधान आरक्षक के नाम शामिल हैं। इनमें राम पांडे, कुलदीप तिवारी, संजय नायक, प्रवीण कुमार लाल, सरस्वती कौशिक, जलवेश कंवर, संतोष कुमार तांड, धनंजय कुमार, मस्तराम कश्यप, चक्रधार राठौर, सेरोफिन लकड़ा, कृपा शंकर दुबे, प्रकाश रजक, योगेंद्र प्रसाद लहरे, समय दास खांडेकर, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, चंद्रपाल खांडे शामिल है। अब जल्द ही इन पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उनके वर्दी में सितारा लगाकर उन्हें ऑफिसर (एएसआई) के रूप में पदोन्नति दी जाएगी। निश्चित तौर पर इन पुलिस कर्मियों के अफसर बनने के बाद जिले की पुलिसिंग और तेज होगी। लंबे समय से पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का इंतजार था। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पदोन्नति का तोहफा आईजी बद्रीनारायण मीणा की ओर से पुलिस कर्मियों को मिला है। नहीं तो लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने के बाद ही पदोन्नति मिलती रही है।