December 26, 2024

बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर को शो कॉज नोटिस

0 मामला जंगल में कोयला तस्करी का, दो दिन के भीतर किया गया जवाब-तलब
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल के पसान परिक्षेत्र अंतर्गत जलके सर्किल के बीजाडांड जंगल में कोयले का अवैध उत्खनन व तस्करी के मामले में बीट गार्ड व डिप्टी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए सीसीएफ को पत्र लिखा गया है।
डीएफओ प्रेमलता यादव की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में उन्होंने इसका जवाब दो दिन के भीतर देने को कहा है। वनमंडलाधिकारी के मुताबिक मामला काफी गंभीर है। इस मामले में मैदानी अमले की मिलीभगत व लापरवाही सामने आयी है, क्योंकि जंगल में काफी दिन से कोयला उत्खनन का गोरखधंधा चल रहा था और मैदानी अमले को इसकी भनक तक न लगे, ऐसा संभव नहीं है। मैदानी अमला की मिलीभगत मामले में बीट गार्ड अरूण राजपूत व डिप्टी रेंजर उज्जैन सिंह पैकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन भेजकर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं जंगल के भीतर अन्य स्थान पर भी ऐसा अवैध काम तो नहीं हो रहा है। ज्ञात रहे वन विभाग की टीम ने कल छापा मारकर बीजाडांड जंगल के कक्ष क्रमांक 198 से 620 बोरी कोयला जब्त किया था। तीन स्पॉट में कोयला की अवैध खोदाई कई गई थी। जब्त कोयला का पीओआर काटकर जब्त कोयले को रेंजर व डिप्टी रेंजर का सुपुर्दनामा किया गया था।

Spread the word