December 26, 2024

एस्मा के आदेश के बाद भी हड़ताल में डटे हैं पटवारी

0 आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के तत्वावधान में जिले के पटवारी पिछले 23 दिन से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। तानसेन चौक में बैठे हड़तालियों ने उन पर शासन की ओर से लगाए गए एस्मा के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने कहा कि बिना सूचना दिए एस्मा लगाना उन पर मानसिक प्रताड़ना की श्रेणी में आता है। आंदोलन को कुचलने के प्रयास को हम सफल होने नहीं देंगे।
पटवारियों ने इस दमनात्मक आदेश की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी समाज, संगठन को अपनी अपनी बात रखने का अधिकार है। शासन को आंदोलन के पहले सूचित किया गया। सरकार सकारात्मक होती तो आंदोलन के पूर्व संगठन से चर्चा कर समाधान निकाल लेती, लेकिन पटवारी संघ के साथ चर्चा नहीं की। 23 दिनों से चल रहे आंदोलन के दौरान चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब राज्य की जनता परेशान होने लगी तो कर्मचारियों की मांगों पर समाधान करने की बजाय उन्हें एस्मा लगाकर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, इससे कर्मचारियों की मांगों पर कुठाराघात हुआ है। भगत ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ की मांगों पर शासन सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी मांगों को पूरा करे। बताना होगा पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो रही है।

Spread the word