मानसून नजदीक, सुधारा जा रहा मकान का छप्पर
हरदीबाजार। बारिश शुरू होने से पहले ही गांवों में कच्चे मकान वाले छप्पर को सुधारने में जुटे हैं, ताकि बारिश में छत से पानी न टपके। पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनीकोना सरपंच घनश्याम सिंह नेटी ने अपने मकान के छप्पर को हर वर्ष बारिश से पहले एक बार छप्पर को पलटा कर सीधा कराते हैं। पानी से बचने के लिए गांवों में कच्चे मकान के छप्पर को सुधार किया जाता है। अक्सर गांव में इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। गांवों में भी अब पक्के मकानों का निर्माण हो चुका है, लेकिन कई मकान आज भी छप्पर वाले हैं।