December 25, 2024

दीपका-हरदीबाजार बाइपास निर्माण को लेकर किया चक्काजाम

0 जनपद पंचायत कटघोरा के सभापति के नेतृत्व में ग्रामीण कर रहे आंदोलन
0 9 घंटे से जारी चक्काजाम में अधिकारी नहीं ले पाए निर्णय
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
दीपका से हरदीबाजार बाइपास मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जनपद पंचायत कटघोरा के सभापति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। शाम को एसईसीएल गेवरा-दीपका के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर समझाइश देने का प्रयास करते रहे।

जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) प्रभा सिंह तंवर जिलाध्यक्ष व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा ने बीते 1 जून को एसईसीएल गेवरा दीपका परियोजना के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि दीपका थाना से हरदीबाजार तक बरसात के पहले इस रोड को बनाया जाए। यह आम लोगों के लिए आने जाने का एकमात्र रास्ता है। इसके निर्माण कार्य को लेकर एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन ने कोई सुध नहीं ली। मजबूर होकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्काजाम करने को विवश हुए। रविवार सुबह 10 बजे से ही दीपका थाना चौक के पास ग्रामीणों व आमजनों के साथ करीब 9 घंटे से चक्काजाम आंदोलन अनवरत जारी है। सभापति प्रभा सिंह तंवर ने बताया कि पूर्व में इस मार्ग के लिए कई सामाजिक संगठनों ने आंदोलन किया है, लेकिन अभी दीपका थाना से हरदीबाजार बाइपास सड़क की दुर्दशा ठीक कराने में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रही है। स्वयं के कार्यकाल में भी कई आंदोलन किया जा चुका है। एसईसीएल प्रबंधन आश्वासन देकर भूल जाते हैं और आम जनता सड़क पर घटना दुर्घटना का शिकार हो रही है। एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन और प्रशासन गंभीर होकर जब तक कठोर निर्णय नहीं लेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्काजाम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कई संगठनों ने इस अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्काजाम के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और कहा कि सड़क को तत्काल बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। आगामी बारिश में लोगों को भारी कठिनाइयों से जूझना पड़ेगा। आखिरकार शाम को एसईसीएल के गेवरा दीपका के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे और समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता मुकेश कंवर, पाली जनपद पंचायत सभापति (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के अध्यक्ष) संतोषी पाटले, सरपंच रलिया बेबी तंवर, मलगांव सरपंच धन कुंवर, समुन्द बाई, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, आशा रजक, विधायक प्रतिनिधि व जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण श्रवण कश्यप, दीपक यादव, प्रदीप राठौर, संतोष, रूद्र दास, विजय, रोशन निर्मलकर, रामचरण राठौर, कृपाल सिंह कामरो, लखन लाल राठौर, नंद कुमार पटेल, पिंकी जटवार, बृहस्पति कैवर्त, पटाती बाई, करन बाई, समरीन बाई, जमुना बाई, संगीता कंवर, मान कुंवर, शकुन यादव, ललिता देवी, शारदा देवी सहित अनेक ग्रामीण व आमजन शामिल थे।

Spread the word