December 25, 2024

12 जून को राम की आस्था में सराबोर होगा कोरबा

0 रामदरबार के गर्भगृह में विराजमान होगी भगवान की अनुपम मूर्ति
0 जगद्गुरु शंकराचार्य के सानिध्य में विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार से गूंजेगा राम दरबार

कोरबा।
सोमवार को आध्यात्म जगत में एक ऐतिहासिक कड़ी जुड़ने जा रही हैं। सबका मन आज आल्हादित हैं। आध्यात्म की लहरें कोरबा में हिलोरे मारने लगा है। कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जनसेवक जयसिंह अग्रवाल द्वारा नवनिर्मित डीडीएम रोड स्थित में भव्य राम दरबार में भगवान राम की अनुपम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
जगद्गुरु आदि शंकराचार्य पुरी पीठेश्वराधीश निश्चलानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में दोपहर 12 बजे से भव्य धार्मिक कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होगी। विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान प्रारंभ होगा और घंटों तक सभी देवों का आह्वान कर राम दरबार के गर्भगृह में भगवान की अनुपम मूर्ति को स्थापित कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। भगवान राम की अनुपम मूर्ति को जयपुर के कारीगरों ने भव्य रूप से बनाया है और कोरबा के लिये यह अद्वितीय है। मूर्ति का शुभ आगमन हो चुका है और उन्हें चावल में ढक कर रखा गया है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उन्हें पंचामृत से नहलाया जायेंगा और उसके बाद गर्भगृह में रखकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस भव्य धार्मिक आयोजन में कलश यात्रा भी ऐतिहासिक होगी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र तथा नगर पालिक निगम कोरबा की सभी दिशाओं से महिलाएं कलश यात्रा लेकर श्वेता नर्सिंग होम के सामने से राम दरबार तक कलश यात्रा निकालेंगी। हनुमान मंदिर से कलश यात्रा राम दरबार तक पहुंचते रहेगी और महिलाएं अलग-अलग दिशा से आकर हनुमान मंदिर से शामिल होती रहेंगी। यह दिन कोरबा के लिये ऐतिहासिक होगा और सुबह से रात तक पूरा कोरबा राम की आस्था में सराबोर रहेगा।
0 3 बजे से बाइक रैली
ईधर राम दरबार में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उधर युवाओं द्वारा कोसाबाड़ी चौक से लेकर राम मंदिर तक विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी। बाइक रैली दोपहर 3 बजे कोसाबाड़ी से प्रारंभ होकर निहारिका रोड होते हुए सीएसईबी चौक, पावर हाउस रोड सीतामढ़ी पहुचेगी और दर्री रोड होते हुए इंडिरा स्टेडियम पहुचेगी और फिर सभी युवा कथा में सम्मिलित होंगे। यह बाइक रैली भी विशाल होगी और सैकड़ों की संख्या मेें युवक-युवती शामिल होंगे।
0 भव्य पंडाल में होगी धर्मसभा
जगद्गुरु आदि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की समारोह में विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी। दोपहर 12 बजे जगद्गुरु भव्य पंडाल में विराजमान होकर धर्म सभा को संबोधित करेंगे। उनकी वाणी का एक एक शब्द राष्ट्र निर्माण का संदेश देता है। राम का अर्थ ही होता है राष्ट्र महिमा। आयोजन समिति ने इस महति धर्मसभा में शामिल होने की अपील की है।
0 संध्या 5 बजे से जयाकिशोरी का प्रवचन
कीर्तिमान तेजस्वी सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथावाचक जयाकिशोरी शाम 5 बजे से नवनिर्मित भव्य डोम में प्रवचन देंगी और भगवान राम चरित से जुड़े प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को संदेश देंगी। उनकी वाणी में ऐसा ओज है कि जो उनके कार्यक्रम में बैठ जाते हैं तो फिर उठने का मन नहीं करता। करीब 3 घंटे तक वे निर्बाध रूप से प्रवचन करेंगी और राम गुण को जन-जन तक पहुंचायेंगी। आयोजन समिति ने जयाकिशोरी की दिव्य वाणी सुनने के लिये सभी को आमंत्रित किया है।
0 दोपहर 1.30 बजे से स्टेडियम में भंडारा
इस विशाल धार्मिक आयोजन को सभी तरह से सुव्यवस्थित बनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। दोपहर 1.30 बजे से इंदिरा स्टेडियम में सभी के लिये विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है और आयोजन समिति ने सभी से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। कार्यक्रम में कोरबा सहित प्रदेश भर से 25 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावनाओं को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है।
0 जगह-जगह होगी शरबत की व्यवस्था
इस भव्य और विशाल धार्मिक आयोजन में सामाजिक संगठन भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कलश यात्रा, धर्मसभा, जयाकिशोरी का प्रवचन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों के लिए श्वेता नर्सिंग होम के सामने हनुमान मंदिर से राम दरबार तक विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह शीतल जल और शीतल शरबत की व्यवस्था की गई है, ताकि गर्मी में कोई प्यासा न रहे और गर्मी में सबका गला तर होता रहे।
0 6 जिलों के पुलिस संभालेगी सुरक्षा व शांति व्यवस्था
कोरबा में आयोजित राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की विशालता और यहां पहुंचने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट रहेगी। कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीतामढ़ी से लेकर कोसाबाड़ी तक चारों दिशाओं में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। लोगों की संभावित भीड़ को देखते हुए कोरबा सहित 6 जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है, ताकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और किसी तरह की किसी को कोई परेशानी न हो।
0 कॉल सेंटर स्थापित
इस विशाल धार्मिक आयोजन में किसी भी परेशानी से निपटने के लिये कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है और किसी भी आपातकालीन सेवा के लिये मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं। मोबाइल नंबर क्रमश: 93433-09210, 93430-18810, 93432-11823, 93434-20636 है। इन नंबरों पर कॉल करने आपात स्थिति में टीम सहायता के लिये तुरंत उपस्थित होगी।
0 यातायात पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट
श्री राम दरबार में 12 जून को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से आम नागरिकों की सुविधा के लिये यातायात पुलिस ने एक दिन के लिये रूट चार्ट जारी किया है और रूट चार्ट के हिसाब से परिवर्तित मार्ग व वाहन पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी है। परिवर्तित मार्ग में कुसमुंडा से कोरबा आने वाले वाहन राताखार बाइपास से स्टेडियम रोड जा सकेंगे। चांपा की ओर से आ रहे वाहन बरबसपुर बाइपास से रिस्दी मार्ग से होकर आ जा सकेंगे। दर्री की ओर से आने वाले चालक सीएसईबी चौक, महाराणा प्रताप चौक से होकर मुड़ापार बाइपास से आवाजाही कर सकेंगे। उधर कुसमुंडा की ओर आने वाले वाहन सुनालिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ी करेंगे। दर्री, बालको, रिस्दी से आने वाले वाहनों की स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
0 डीडीएम रोड में बैरिकेड्स व बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा
राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित सभी वर्ग एवं उम्र के लोग आयोजन स्थल पर पहुचेंगे। श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ को देखते हुए सुनालिया चौक से शुरू होने वाले डीडीएम रोड पर बैरिकेड्स लगाया गया है। नहर मार्ग में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ी कर डीडीएम रोड से राम दरबार पहुंचा जा सकता हैं। बुजुर्गों एवं असहायों से लिये हनुमान मंदिर के पास ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हों। श्रद्धालुाओं की भीड़ को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गयी है, ताकि जाम न लगे और सभी सुविधाजनक आ जा सकें।
0 जयसिंह अग्रवाल का सभी से अनुनय
कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा सहित प्रदेशवासियों से अनुनय पूर्वक अपील की है कि यह सभी वर्ग के लिए धार्मिक आयोजन और इसमें शामिल होकर इस पुण्य स्थल का मान बढ़ाएं और धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य का भागीदारी बनें।

Spread the word