गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा के भतीजे के विवाह समारोह में पहुचे सीएम और स्पीकर व सांसद
कोरबा। छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर राम शरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर, आशीष सिंह ठाकुर, राजेंद्र शुक्ला और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती शिल्पी तिवारी समेत अनेक कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा के भतीजे के विवाह समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति जहां शहर में चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि कोरबा जिला के पाली युवा तुर्क प्रशांत मिश्रा लंबे समय से डॉ. चरणदास महंत के संसदीय क्षेत्र का बतौर सांसद प्रतिनिधि का दायित्व के साथ कांग्रेस संगठन का जिम्मा सम्हाले हुए है। साथ ही पाली-तानाखार, मरवाही, कटघोरा व कोरबा विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों में खासे सक्रिय रहते है। इस होनहार युवा की संगठनात्मक क्षमताओं को ध्यान में रख प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गौ सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त कर महती जिम्मेवारी सौंपी है।