December 25, 2024

कुसमुंडा माइंस में उतरे सीएमडी मिश्रा, स्टॉक रखरखाव का किया निरीक्षण

कोरबा। तपती दोपहरी के बीच सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा माइंस में उतरे। भीषण गर्मी के बीच उन्होंने कोल स्टॉक का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
रविवार को सीएमडी डॉ. मिश्रा कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे। उन्होंने उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा की और स्टॉक का निरीक्षण किया। 28 व 29 नंबर स्टॉक कुसमुंडा के बड़े कोल स्टॉक हैं जहां वर्तमान में 5 एमटी से अधिक कोयला भंडारित है। इस तथ्य के दृष्टिगत कि वर्तमान में कोरबा व बिलासपुर जैसे जिलों में तापमान 43-45 डिग्री तक देखा जा रहा है तथा कोयले में स्वत: दहन की प्रवृति देखी जाती है, सीएमडी डॉ. मिश्रा ने एरिया प्रबंधन को समुचित व निरंतर स्टॉक मैनेजमेंट के निर्देश दिए। उन्होंने कोयला की क्वालिटी, आने वाले मानसून को लेकर अपेक्षित तैयारी के विषय में एरिया टीम को निर्देशित किया। कुसमुंडा एरिया ने कल 1,20,000 टन कोयला डिस्पैच किया। यह देश की दूसरी बड़ी खदान है तथा इस वित्तीय वर्ष एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर है। सीएमडी एसईसीएल के दौरे के मौके पर महाप्रबंधक गेवरा व दीपका एसके मोहंती सहित कुसमुंडा एरिया के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
0 मानसून की तैयारियों का लिया जायजा
वर्षा ऋतु के दौरान कोयला खदान से उत्पादन और डिस्पैच पर असर होता है। वर्षा ऋतु में भी खदानों से लक्ष्य अनुरूप कोयला उत्पादन और डिस्पैच जारी रहे इसे लेकर तैयारी की गई है। एसईसीएल के अधिकारी इन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा मानसून की तैयारी जांचने मेगा परियोजना दीपका पहुंचे। वे सबसे पहले केसीसी, गोदावरी, डिपॉर्ट्मेंटल पैच गए, वहां खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एरिया की ओर से किए जा रहे ओवर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) की समीक्षा की। सीएमडी खुद 42 क्यूबिक शावेल तक पहुंचे। सीएमडी डॉ. मिश्रा ने कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहे मानसून को लेकर एरिया की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर दीपका महाप्रबंधक एसके मोहंती, दीपका महाप्रबंधक संचालन मुखर्जी, महाप्रबंधक (खनन) व प्रोजेक्ट ऑफिसर डीएम बोबड़े सहित एरिया के शीर्ष अधिकारी साथ उपस्थित रहे।

Spread the word