December 25, 2024

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर लगा रहा लंबा जाम

0 घंटों जाम में फंसकर परेशान रहे लोग
कोरबा। सडक़ जितनी भी चौड़ी हो ट्रेलर चालकों के लिए कम ही पड़ जाती है। सडक़ पर जहां जगह मिले ओवरटेक करके निकल जाने की इनकी प्रबल इच्छा ने सोमवार को कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के जाम के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इमली छापर से शिवमन्दिर चौक तक ट्रेलर एक ही दिशा में खड़े हो गए। जिनकी 5 से 6 लाईन बन गई। महज एक किलोमीटर सडक़ के दायरे में सैकडों ट्रेलर समाए रहे। ऐसा लग रहा था कि मानो लोग सडक़ पर नहीं खदान में खड़े हैं। इन सबके बीच जो जहां है वो वहीं पर खड़ा रहा। यात्री बस, सिटी बस, एंबुलेंस, गैस सिलेंडर वाहन, ऑटो कार सभी के पहिये थमे रहे। आईबीपी प्लांट से खदान जाने वाली दर्जनों बारूद गाड़ी भी सुबह से इस जाम में फंसी रही। कुछ चार पहिया वाहन विकास नगर कॉलोनी मार्ग से आवागमन करते रहे। जिससे पूरे कॉलोनी में भारी धूल-डस्ट उड़ती रही। इस मार्ग पर फोरलेन निर्माण काम चल रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से बंद है, डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया गया है। इमली छापर के पास लक्ष्मण नाला पुल निर्माण शुरू नहीं होने की वजह से आए दिन यहां पर भी जाम लग रहा है। सर्वमंगला चौक से बरमपुर के पास भी प्रतिदिन शाम के समय भारी वाहनों की पार्किंग की वजह से भी लगातार जाम लग रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि सडक़ चौड़ीकरण के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी परंतु यहां तो स्थिति उल्टी दिखाई पड़ रही है।

Spread the word