October 6, 2024

जी20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन

हरदीबाजार। जी 20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति और एफएलएन के बारे में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय जैसे विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करने के लिए पूरे देश में जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस संदर्भ में सभी स्कूलों में जी-20, एनईपी, एफएलएन के बारे में जागरूकता पर जनभागीदारी कार्यक्रम 1 से 15 जून तक कार्यशालाओं, प्रदर्शनियों, सेमिनारों और सम्मेलनों सहित अनेक गतिविधियों की योजना बनाई गई है। ये कार्यक्रम व्यापक रूप से जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल करके राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत तथा स्कूल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसी के तहत जी20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार, संकुल अमगांव में किया गया। जहां शाला प्रवेश उत्सव, जन जागरूकता अभियान, नवप्रवेशी बच्चों को शत-प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाना, प्रारंभिक शिक्षा में एफएलएन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन और इसकी प्रमुख उद्देश्य, विशेषताओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा एसएमसी माता-पिता की उन्मुखीकरण एवं जनप्रतिनिधियों को एफएलएन मिशन में उनकी भूमिका सहित समग्र स्कूल विकास प्रक्रिया का समर्थन करने के बारे में संदेश, समर कैंप की गतिविधि चित्रकला पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक राजकुमार निर्मलकर, शिक्षिका वसुंधरा कुर्रे, ग्राम पंचायत के सरपंच नीशु राज, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष धन साय भैना, उपाध्यक्ष मानकुंवर यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना श्रीवास, हेमलता नामदेव समेत यशोदाबाई, चंद्रमा बाई, मानकी यादव, झूलबाई महिलांगे, परमेल बाई व बच्चे उपस्थित रहे।

Spread the word