December 26, 2024

स्कूल खुलते ही बच्चियों को मिलेंगे सायकल

0 पांचों विकासखंड में 6500 सायकल का होना है वितरण
कोरबा।
राज्य शासन की सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही 5 विकासखंड के स्कूलों में वितरण का काम शुरू हो जाएगा। करतला 1300, कोरबा 1200, कटघोरा 1200,पोड़ी उपरोड़ा 1300 और पाली में 1500 साइकिल का वितरण किया जाएगा।
जल्द ही नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होगी। इस बार नवमीं कक्षा की बेटियों को विद्यालय प्रवेश के साथ ही साइकिल दी जाएगी। अब तक उन्हें यह सुविधा सत्र के मध्य प्राप्त होती थी। यह पहली बार होगा जब बालिकाओं को स्कूल खुलने के साथ ही साइकिल की सौगात दी जाएगी। आठवीं से उत्तीर्ण होकर नवमीं कक्षा में दाखिला लेने वाली 6500 छात्राओं को 26 जून से साइकिल मिलने से स्कूल पहुंचने की राह आसान होगी। सरस्वती साइकिल की योजना के तहत प्रतिवर्ष छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना 14 साल पहले शुरू की गई थी। जिले 295 शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन हो रहा है। वनांचल ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को अब भी लंबी दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ता है। भले ही सरस्वती साइकिल प्रति वर्ष प्रदान की जाती है पर समय पर वितरण नहीं होने की वजह से बालिकाओं को सत्र की शुरू से ही पैदल अथवा बस से यात्रा कर स्कूल पहुंचना होता था। इस बार यह यह समस्या नहीं होगी। 8वीं कक्षा में उत्तीर्ण के पश्चात नवमी कक्षा में दाखिला लेते ही साइकिल दी जाएगी। यह योजना केवल सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए है। बताना होगा चुनावी वर्ष होने के कारण साइकिल वितरण पर आचार संहिता की शिकंजा लग सकता है। बालिकाओं को होने वाली असुविधा की संभावना को देखते हुए सत्र की शुरूआत में ही साइकिल वितरण का निर्णय लिया गया है।

Spread the word