December 26, 2024

वार्ड 11 में राजीव युवा मितान क्लब ने किया सराहनीय कार्य

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा क्लब स्तर में सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद को बढ़ावा देने एवं नवीन युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब बनाया गया है। इसी कड़ी में लक्ष्मण वन तालाब वार्ड क्रमांक 11 में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने वार्ड के सभी बुजुर्ग महिलाओँ व पुरुषों सहित निशक्तजनों को शीतल पेयजल व फल खाद्य पदार्थों का वितरित किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी उन्हें दी गई। कार्यक्रम में पार्षद दिनेश सोनी, वार्ड अध्यक्ष मनोज यादव, क्लब अध्यक्ष योगिता यादव, कोषाध्यक्ष सागर यादव, सचिव मयंक तिवारी, सहसचिव धर्मेंद्र देवांगन व सदस्य भूपेंद्र यादव, अनिता कर्ष, राहुल कुर्रे आदि सदस्य मौजूद रहे।

Spread the word