December 26, 2024

होटल मालिक पर रॉड से हमला, रिपोर्ट दर्ज

कोरबा (गेवरा-दीपका)। दीपका थाना अंतर्गत नपा दीपका के वार्ड क्रमांक 9 कृष्णा नगर में बीती रात चार लोगो ने होटल मालिक पर रॉड से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया पीड़ित पक्ष ने मारपीट की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज करा दी है।
कृष्णा नगर में विजय गुप्ता एक छोटे से होटल का संचालन करता है होटल से ही अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। बीते 12 जून रात को विजय गुप्ता रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था उसी दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति नशे की हालत में होटल में खाना मांगने आया, खाना खत्म होने की बात वह गुस्सा हो गया और वहां से गाली गलौज करते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद अतीप रजा और दो अन्य लोगों को लेकर वह होटल में फिर आ गया और होटल मालिक विजय गुप्ता से गाली गलौज कर विवाद करने लगा उसी समय एक लोहे के रॉड से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया जिसे दाहिने हाथ से बचाने पर हाथ में गंभीर चोट आई । विजय गुप्ता जोर-जोर से अपने आप को बचाने चिल्लाने लगा शोर की आवाज सुनकर पार्षद सुशील गुप्ता, सुरेश सोंधिया व मोहल्ले के अन्य लोग होटल के पास आ गए, लोगों को आता देख चारों युवक वहां से फरार हो गए।
उक्त घटना में होटल मालिक विजय गुप्ता को हाथ, अंगूठे और जांघ में चोट आई है घटना की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज करा दी गई है। दीपका पुलिस ने विजय गुप्ता के शिकायत पर भदिवा के तहत धारा 294, 323 ,506 एवं 34 अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the word