December 26, 2024

डीएवी की छात्रा एकता का मेडिकल में चयन, बढ़ाया नगर का गौरव

कोरबा। डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा की होनहार छात्रा एकता शर्मा ने मेडिकल चयन परीक्षा (नीट) की परीक्षा में 625 अंकों के साथ चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में अत्यन्त हर्ष का वातावरण व्याप्त है। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती, समस्त शिक्षक शिक्षिका गण एवं स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने छात्रा और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा एकता शर्मा एनसीडीसी विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा व श्रीमती रेणुका शर्मा की पुत्री हैं।

Spread the word