December 26, 2024

सांस्कृतिक कला स्पर्धा में डीपीएस एनटीपीसी के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। राष्ट्रीय स्तर के अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ की ओर से आयोजित 19वें सांस्कृतिक कला प्रतियोगिता 2023 में दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 से 27 मई तक पुणे में किया गया। आयोजन में विभिन्न राज्यों से अलग-अलग विधाओं में बहुत अधिक संख्या में कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
डीपीएस एनटीपीसी में अध्ययनरत छात्रों ने जिसमें कीबोर्ड वाद्य यंत्र में डेनियल लकरा, वेदांत राजाभोज, उज्ज्वल सिन्हा, उमंग सिन्हा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में एकलव्य नायर, अद्विता रितुल, अभ्युदय सिंह, एवलिन लकरा, अथर्व यादव एवं सांभवी बनिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों का चयन दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में थाईलैंड के पटाया में आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्धा में किया गया है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं संगीत शिक्षक सुधीन दास को दिया है। इस सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य सतीश शर्मा ने अपने विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।

Spread the word