March 19, 2025

कटघोरा एसडीएम की जवाबदारी शिव बनर्जी को

कोरबा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राजस्व कार्यों में कसावट लाने के लिए राजस्व अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। डिप्टी कलेक्टर रिचा सिंह को पाली एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है। कटघोरा में एसडीएम के पद पर पदस्थ कौशल प्रसाद तेंदुलकर का पूर्व में ही बिलासपुर तबादला हो गया था, जिसे कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज रिलीव कर पाली एसडीएम शिव बनर्जी को कटघोरा एसडीएम की जवाबदारी दी है।

Spread the word