November 24, 2024

ट्रक में मिला फ्लाइंग स्क्वैरल, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। शहर के रिहायशी इलाके टीपी नगर में ट्रक चालकों को अनोखा जीव दिखा, जिसे वे पहचान नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने देरी न करते हुए सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी, जिसका रेस्क्यू किया गया। चालकों ने बताया कि वे कल रात जंगल के रास्ते माल लोड कर शहर की ओर आए और जब वे सुबह उसको निकालने के लिए ट्रक में चढ़े तो उन्हें अनोखा जीव दिखा, जिसके बाद वे काफी घबरा गए। उन्होंने आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर वहां बुलवाया। जब टीम वहां पहुंची तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वैरल छिपा बैठा था, जो कोरबा में दूसरी बार मिला हैै। इसके बाद अविनाश ने वन विभाग के एसडीओ आशीष और रेंजर कर्माकर को सूचित कर उसका रेस्क्यू किया। इसके बाद डॉक्टर से इलाज करा अविनाश यादव व वन विभाग की पूरी टीम ने उस जीव को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया।

Spread the word