December 26, 2024

नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी व श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में फुटहामुड़ा में चिकित्सा शिविर : 50 लोगों ने उठाया लाभ

कोरबा। नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी एवं श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन फुटहामुड़ा में किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर पहुंचकर लाभ उठाया।

गौरतलब हो कि संस्था ने कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा को शिविर लगाने बीते दिनों ज्ञापन सौंपा था। स्वीकृति मिलने के बाद संस्था ने ग्राम फुटहामुड़ा में 15 जून को चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में 8 डॉक्टरों की टीम आवश्यक औषधियों एवं उपकरणों के साथ ग्राम फुटहामुड़ा पहुंची। शिविर में डॉ. यामिनी बोडे मातृ रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशा कंवर शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. कामिनी कंवर मेडिकल ऑफिसर, राजेश जायसवाल आरएमए, कविता डिक्सेना सीएचओ, सोमनाथ साहू आरएचओ, अक्षय कुमार आरएचओ, शिव कुमार सिंह आरएचओ ने सेवाएं दी। ग्राम फुटहामुड़ा के नजदीक ग्राम पतरापाली, खेतार, सगरीडाड़, गहनिया, तिलईडाड़ के ग्रामीण भी चिकित्सीय सुविधा से लाभान्वित हुए। लगभग 50 लोग शिविर में इलाज कराने पहुंचे थे। इनमें से कोई भी बड़ी बीमारी से ग्रसित नहीं पाए गए। यह बहुत ही आनंद का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्र भले ही सुख संसाधनों से वंचित है, किंतु निरोगी काया आज के परिवेश में कोई वरदान से कम नहीं है। संस्था ने शिविर पहुंचे सभी ग्रामीणों को जलपान व स्वल्पाहार कराया। साथ ही कई ने भोजन भी किया। संस्था की ओर से लोगों को आश्वस्त किया गया कि आगे भी वे हमेशा मददगार बनकर सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बलराम साहू जनपद सद्स्य, कौशल राठौर पूर्व जनपद सदस्य, रामनाथ बरेठ, दोनों संस्था से विकास डालमिया, लालिमा जायसवाल, रूबी तिवारी, उत्तम प्रजापति, राजीव सिंह, सुमित बलभद्र, बम्लेश्वरी चौहान, भूषण महंत, प्रकाश सिंह, आरती सिंह, कीर्तन बरेठ, ज्योति कौशिक, सुनीता अग्रवाल, बबिता दिवान, देवश्री राजपूत, कृष्णा पासवान, संतोष कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आयोजन में ग्रामीण फूल कुंवर यादव, व मितानिन तथा नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी एवं रामकृष्ण गौ सेवा संस्था के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

Spread the word