December 26, 2024

चिल्ड्रन पार्क में लगी आग, समय रहते दमकल कर्मियों ने पाया काबू

कोरबा। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण रोजाना कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बीती शाम दर्री के सीएसईबी कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क में आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कोरबा में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। रोजाना कहीं न कहीं आग लग रही है, जिससे नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीती शाम दर्री थानांतर्गत सीएसईबी कॉलोनी के पास संचालित चिल्ड्रन पार्क में आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते पार्क में मौजूद झाड़ियों पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इससे पहले की आग का दायरा बढ़ता सीएसईबी के दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सही समय पर आग पर काबू पाए जाने से सभी ने राहत की सांस ली है। आग बुझाने में अगर जरा भी देरी हुई होती तो कुछ भी हो सकता था।

Spread the word