December 26, 2024

बरपाली में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ शुरू

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
ग्राम बरपाली में केंवट परिवार की ओर से पितृ मोक्षांगत एवं मृत आत्मा कल्याण के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है। कथा 25 जून को पूर्णाहुति सहस्त्रधारा, विष्णु सहस्त्र नाम, तुलसी वर्षा महाप्रसाद के साथ समाप्त होगी।

कथा व्यास पर सचिन तिवारी रायगढ़ जतरी कथा वाचन करेंगे। आचार्य रामेश्वर पांडेय खोंगसरा बिलासपुर होंगे। केंवट परिवार से यजमान सुखदेव कैवर्त, धनकुंवर कैवर्त तथा आयोजन रुखमणी, इन्नू एवं सारांश नन्हा कैवर्त बरपाली की ओर से किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Spread the word