हवन, सहस्त्रधारा व ब्राह्मण भोज के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। पुरानी बस्ती हरदीबाजार में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का समापन शनिवार को तुलसी वर्षा, सहस्त्रधारा, ब्राह्मण भोज व हवन के साथ हुआ। कथा का शुभारंभ 7 जून को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ था। व्यासपीठ से कथा वाचक पंडित देवकृष्ण शर्मा महाराज (टेमर सक्ती) ने प्रतिदिन भागवत प्रेमियों को कथा के साथ जन कल्याण व राष्ट्र कल्याण का संदेश दिया।
समापन अवसर पर यजमान कमलेश राठौर, संध्या राठौर, शकुन्तला, रमेश, गोमती, किशोर, प्रमिला, लक्ष्मीनारायण, दुर्गेश नंदिनी, उमाशंकर लिता, विजय, जगदीश, पप्पू, इंद्रा, लाला, जगदेव, शैलेंद्र, बबू, संजय, राजू, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, दिलीप, आशीष यादव, ओम, जय सहित परिवार, रिश्तेदार व ग्रामवासी भोजन भंडारा में शामिल हुए।