December 26, 2024

मरीज छोड़कर लौट रही मिनी एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, दो घायल

0 झपकी आने के कारण हुई घटना
कोरबा।
मरीज को छोड़कर लौट रही एक एंबुलेंस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक सहित सवार एक अन्य सड़क पर पड़े रहे, जिन्हें डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना शनिवार की सुबह 6.35 बजे ग्राम मड़ई थाना बांगो की है। 112 के सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सड़क दुर्घटना की सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते ग्राम मड़ई पहुंची। यहां देखा कि एक मिनी एंबुलेंस क्रमांक सीजी 15 डीटी 5382 का चालक जो बिलासपुर से मरीज छोड़कर अंबिकापुर की ओर जा रहा था, वाहन चालक संतोष सिंह पिता भरत सिंह (36) व एक अन्य मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद अबदार (38) नींद के कारण झपकी आने से रोड किनारे डिवाइडर से जा टकराए। टीम ने देखा कि दोनों घायल की स्थिति दयनीय बनी हुई है, जिन्हें मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस की सहायता से बेहतर उपचार के लिए समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा ले जाकर भर्ती कराया गया। ईआरव्ही टीम ने उक्त घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी बांगो को फोन से दी।

Spread the word