December 26, 2024

विवाह पूर्व सिकलिंग जांच व कुंडली मिलान विषय पर निबंध स्पर्धा 19 जून को

कोरबा। 19 जून विश्व सिकलिंग जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में विवाह के पूर्व सिकलिंग जांच एवं कुंडली मिलान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन देवांगन जन कल्याण समिति कोरबा की ओर से किया गया है। निबंध 200 शब्दों में मौलिक आमंत्रित है। सर्वश्रेष्ठ लेख को चमेली देवांगन की स्मृति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। लेख डॉ. प्रदीप देवांगन के कोसाबाड़ी स्थित क्लीनिक में 30 जून तक जमा कर सकते हैं। डॉ. प्रदीप देवांगन ने बताया कि सिकलिंग एक अनुवांशिक जानलेवा बीमारी है। इसके प्रभावितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

Spread the word