December 26, 2024

श्रीमद् भागवत महापुराण सुनने से धीरे-धीरे निकल जाती है शरीर के अंदर विकृत : सचिन तिवारी

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
ग्राम बरपाली में केंवट परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिवस भागवताचार्य पंडित सचिन तिवारी रायगढ़ जतरी वाले ने भगवान नीलकंठ सुकदेव आदि की कथा सुनाई।
पंडित तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने से शरीर के अंदर जो विकृत पाप रहता है वह धीरे-धीरे शरीर से निकल जाता है। फिर वह भगवान की भक्ति में रम जाते हैं एवं भगवान की गो लोक धाम में स्थान मिलता है। जिस तरह धुंधकारी के अत्याचार से सब दुखी थे जो मृत्यु के पश्चात वह राक्षस योनि में जा पहुंचे, फिर उसके भाई गोकरण ने भागवत करा कर धुंधकारी ने आत्म शांति फिर भगवान की चिंता मनन किया फिर उसका उद्धार हुआ। वहीं जो लाखों करोड़ों वर्षों की तपस्या करने से जो प्राप्त होती है वहीं पुण्य मात्र सात दिवस के श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने से मिल जाती है। सभी को पूरे सात दिवस ध्यान मन लगाकर कथा सुनना चाहिए। सातों दिवस में कथा सुनने का खंडित नहीं होना चाहिए, तभी पुण्य का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत स्वयं श्री कृष्ण जी हैं। कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग प्रथम दिन से उपस्थित रहे।

Spread the word