December 26, 2024

टीपी नगर स्थित कमर्शियल कॉम्पलेक्स की दुकानों में लगी भीषण आग, 3 की मौत

0 दमकल की मदद से मशक्कत बाद आग पर पाया गया काबू, कई फंसे रहे, मची रही अफरा-तफरी
0 साहेब कलेक्शन, बैंक समेत 10 दुकान आए आग की चपेट में

कोरबा।
सोमवार की दोपहर कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास कमर्शियल कॉम्पलेक्स में संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना के दौरान कई लोग मौके पर फंसे रहे, जिन्हें दमकल के माध्यम से बचाने का प्रयास किया गया। कई ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की घटना में 3 लोग की मौत हो गई। मौके पर कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी उदय किरण, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय समेत अन्य अधिकारी पूरे समय तक डटे रहे।

भीषण गर्मी के दौरान आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कुछ इसी तरह का मामला सोमवार दोपहर टीपी नगर के व्यस्तम क्षेत्र में सामने आया। रोजाना की तरह लोग चौक के पास संचालित दुकानों में अपने-अपने कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान चौक के पास स्थित साहेब कलेक्शन, नए खुले मोबाइल दुकान सहित आसपास की दुकानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकानों में आग लगी। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि लपटें दुकान के बाहर सड़क तक आने लगी। आग बुझाने दमकल विभाग को सूचना दी गई। 5 से 10 मिनट के भीतर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इस दौरान टीपी नगर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिस स्थान पर आग लगी वहां कई कार्यालय भी संचालित होते हैं। आग लगने के कारण धुंआ इन कार्यालयों में भर गया। संस्थानों और कार्यालयों में लोग फंस गए। धुआं भर जाने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती रही। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य दुकानों को भी आग चपेट में ले सकती थी। आग की चपेट में लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानें आई हैं। इस घटना में दुकान संचालकों को भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। काले धुएं के कारण ऐसा लग रहा था कि बादल छा गए हो।

0 रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
टीपी नगर स्थित साहेब कलेक्शन, इंडियन बैंक सहित 6 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित रही। नगर सेना, विद्युत संयंत्रों, एसईसीएल और औद्योगिक सुरक्षा बल के दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। भीषण आग से बैंक और शोरूम के गोदाम में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। 3 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि 10 से अधिक लोग अलग-अलग दुकानों में फंसे हुए थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया। कुछ लोगों ने जान बचाने ऊंचाई से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है।
0 संचालकों को लाखों की आर्थिक क्षति
दुकानों में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में ही कपड़ा शोरूम के कपड़े जलकर खाक हो गए। आग तेजी से अन्य दुकानों में भी फैल गई। देखते ही देखते 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरे कॉम्प्लेक्स की दुकानें आग की चपेट में आ सकती थी। बहरहाल आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संचालकों को लाखों की आर्थिक क्षति का अनुमान है।
0 तीन की हुई मौत
आग लगने की घटना में साहेब कलेक्शन में कपड़ा खरीदने आई चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह, करुमौहा से इंडियन बैंक आए शत्रुघ्न धीरहे तथा कमरीद निवासी देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह सोमवार को ही चिरमिरी से कोरबा आई थी और साहेब कलेक्शन में कपड़ा खरीदने गई हुई थी। इसी तरह शत्रुघ्न धीरहे अपने किसी काम से बैंक आया हुआ था। हालांकि देवेंद्र कुमार किस काम से कॉम्पलेक्स में गया था, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

Spread the word