December 26, 2024

आगजनी में घायल हुए मरीजों से मिलने पहुंचे कलेक्टर संजीव झा

0 श्वेता नर्सिंग होम प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार का लिया निर्णय
कोरबा।
सोमवार की दोपहर हुए भीषण आगजनी में करीब 10 मरीज घायल हो गए। इनमें 7 मरीजों को उपचार के लिए शहर के श्वेता नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है। यहां एक मरीज की अत्याधिक दम घुटने से हालात गंभीर बनी हुई है, वहीं अन्य मरीजों का उपचार जारी है।

मौके पर करीब 4 घंटे डटकर राहत बचाव कार्य को संपादित करने के बाद कोरबा कलेक्टर संजीव झा, एसपी यू उदय किरण, निगमायुक्त प्रभाकर पांडेय, सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी श्वेता नर्सिंग होम पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और मरीजों के परिजनों को सांत्वना दी। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कोरबा के सबसे लंबे चले ऑपरेशन में दर्जनों जिंदगियों को बचाने का काम किया गया। इधर अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार करने निर्णय लिया है। मरीजों का संपूर्ण उपचार अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराया जाएगा। सभी मरीज एमडी मेडिसिन डॉ. प्रिंस जैन की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।

Spread the word