November 24, 2024

डीटी पहुंचे दीपका मेगा प्रोजेक्ट के निरीक्षण पर

0 उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने दिए निर्देश
कोरबा।
एसईसीएल डीटीओ एसके पाल सोमवार दोपहर दीपका खदान पहुंचे। उन्होंने खदान के कार्य संचालन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोदावरी, केसीसी, श्रीराम, डिपार्टमेंटल पैच में जाकर संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एरिया के उत्पादन व डिस्पैच की भी समीक्षा की।
दीपका का सोमवार का दैनिक उत्पादन एक लाख टन के समीप रहा। मेगा परियोजनाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत जून माह में एसईसीएल का अब तक का कार्य निष्पादन शानदार रहा है। निदेशक तकनीकी ने दीपका परियोजना के विस्तार से जुड़े ग्राम मलगांव, सुआभोड़ी में पुनर्वास व रोजगार से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा भी की। जून के तीसरेे सप्ताह में तापमान का पारा 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है, जिससे कोल स्टॉक में आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसे लेकर एसईसीएल सीएमडी ने कुसमुंडा खदान पहुंचकर कोल स्टॉक का जायजा लिया था। साथ ही खदान के कोयला उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा की। मानसून की तैयारियों को लेकर भी उन्होंने एरिया टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। वर्षा ऋतु के दौरान कोयला खदान से उत्पादन और डिस्पैच पर असर होता है। खदानों से लक्ष्य अनुरूप कोयला उत्पादन और डिस्पैच जारी रहे इसे लेकर तैयारी की गई है। एसईसीएल दीपका परियोजना में बारिश के दौरान कई तरह की समस्याएं पेश आती है। आगामी वर्षा ऋतु के दौरान इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए खदान प्रबंधन की ओर से तैयारियां की गई है। तैयारियों का निरीक्षण करने डीटीओ दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे।

Spread the word