December 26, 2024

सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

0 बूथ क्रमांक 194 सराईसिंगार में हुई बैठक
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 194 सराईसिंगार में मंगलवार को बैठक रखी गई। बैठक में सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। बैठक में सेक्टर प्रभारी शत्रुघ्न यादव, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मी बंजारे, उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, कोषाध्यक्ष छत्रभान राठौर, मीडिया प्रभारी संतोष पोर्ते, अमित श्रीवास, छोटू प्रजापति, टिंकू प्रजापति, पद्मनी यादव, भरत यादव सहित 194 बूथ के ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word