December 26, 2024

भीषण गर्मी में दीपका-कुसमुंडा मार्ग में लग रहा जाम, परेशान रहे लोग

कोरबा। दीपका-कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले कई दिन से यह समस्या बनी हुई है। सड़क निर्माण कार्य के चलते ट्रकों की लंबी लाइन लग रही है। यही नहीं फाटक बंद होने से बेतरतीब ढंग से ट्रकों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे चार पहिया और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों को हो रही इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह मार्ग बहुत ही व्यस्त मार्ग है।
तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर जाम के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। घंटों चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच जाम में फंस कर लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऊपर से धूल डस्ट की परेशानी अलग झेलनी पड़ रही है। भारी वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इस तरह की समस्या बनी हुई है। कई बार इसकी शिकायत प्रशासन तक हो चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से इन दिनों समस्या और भी बढ़ गई है। इसे लेकर राहगीरों और आमलोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। एसईसीएल प्रबंधन भी जाम से निजात दिलाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Spread the word