November 24, 2024

मिडिल स्कूल बिंझरा परिसर में मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरबा। बुधवार को पूरे देश में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मिडिल स्कूल बिंझरा में एक विश्व एक स्वास्थ्य व हर आंगन में योग के थीम पर योग दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने परिसर में स्थापित माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की। तत्पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से योग में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित वर्षा वर्मा, पतंजलि पीठ के प्रशिक्षित योग गुरु अधिवक्ता शिवचरण चौहान व योग गुरु करिश्मा यादव के संग मिडिल स्कूल बिंझरा के योग शिक्षक टिकैतराम निर्मलकर संग योग डिप्लोमा प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने योग के विभिन्न प्राणायाम यथा कपालभाति, अनुलोम विलोम, नौली क्रिया तथा आसनों यथा सूर्यनमस्कार, मुंडकासन, खगासन, गोमुखासन, शीर्षासन, ताडासन के साथ योग की विभिन्न विधियों यथा कुंजल, नेती आदि की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर योग गुरुओं ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना हितार्थ एक सहजन (मुनगा) पौधे का रोपण भी किया। कार्यक्रम में एसआर कबड्डी क्लब के सालिक यादव के तरफ से युवक-युवतियों में पल्लवी, भावी, उषा, उर्मिला, निर्जला, अनुराधा, शिक्षक-शिक्षिकाओं में कृष्णा सिदार, भीमेश्वरी राठौर, सुमन चौबे, कौशल बंजारे, संध्यारानी ठाकुर, रेणु सिंह, पुष्पलता महेश, स्व-सहायता समूह से सुरुजबाई, पूनम व छात्र-छात्राओं में अनुराग, रोशन, रिषभ, शिवम, शिव के साथ-साथ ग्रामवासियों की सराहनीय उपस्थिति रही।

Spread the word