December 26, 2024

कॉलेज मैदान हरदीबाजार में पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने किया योग

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हरदीबाजार की ओर से कॉलेज मैदान में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कहा गया कि आइये इस दिवस पर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें, प्रतिदिन योग कर शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हरदीबाजार के सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, सचिव बिसाहू राज, लोकेश्वर कंवर, विक्की जायसवाल, पंकज धुरवा, नरेंद्र अहिर, सिद्धार्थ यादव, कमल टंडन, विमल डिक्सेना, धनंजय जायसवाल, संजय केवट, कृष्णा मरावी, विक्की केवट, समारू पटेल, विकास जायसवाल, विकास कंवर, दीनदयाल यादव, पूनम अहीर, मनीष राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the word