December 26, 2024

दीपका खदान में पलटा डंपर, बाल-बाल बचा ऑपरेटर

कोरबा। एसईसीएल की खदानों में हादसों का दौर जारी है। लाख कोशिशों के बाद भी दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। दीपका खदान में सुबह की पाली में करीब 9 बजे एक भारी-भरकम 240 टन का डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इस बात का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना का सुखद पहलू यह रहा कि ऑपरेटर सुरक्षित बच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Spread the word