December 26, 2024

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को विरोध का करना पड़ा सामना

कोरबा। बुधवारी बाइपास सब स्टेशन के पास बने अवैध कब्जे को तोड़ने पहुंची निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। तोडू दस्ते को बस्ती के लोगों ने घेरकर कार्य को रोक दिया। काफी देर तक यहां हंगामा मचा रहा।
बुधवारी महाराणा प्रताप नगर चौक से लेकर गुरु घासीदास चौक तक सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में बेजा कब्जा किया जा रहा है। जब भी निगम के द्वारा इन्हें हटाने का प्रयास किया जाता है, तो बस्ती के लोग एकजुट होकर इसका विरोध शुरू कर देते हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर बुधवारी बाइपास रोड पर श्रीवास भवन के सामने देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बना ली है। वहीं भागवत कथा कराए जाने के नाम पर एक चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे निगम का तोड़ दस्ता तोड़ने पहुंचा हुआ था। बस्ती वालों के साथ वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Spread the word