December 26, 2024

मिशन लाइफ जन भागीदारी से जीवन शैली में बदलाव का सशक्त माध्यम

0 ग्राम संडैल में चलाया गया मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम
कोरबा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिशन लाइफ के माध्यम से 2022 से 2027 की अवधि में देशवासियों और वैश्विक नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर छोटे-छोटे प्रयासों से स्वस्थ परिवेश व जलवायु को बढ़ावा देना है। मिशन लाइव जनभागीदारी से जीवन शैली में बदलाव का सशक्त माध्यम है इस दिशा में सभी को गंभीरता से कार्य करना जरूरी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए करतला विकासखंड के ग्राम संडैल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राजीव युवा मितान क्लब की ओर से अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन वायके तिवारी तथा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में सरोवर संरक्षण के लिए ग्राम के भूतरहा तालाब में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। स्वयंसवकों ने तालाब के भीतर उतरकर कीचड़, घास, पत्तियां, प्लास्टिक आदि गंदगी को बाहर निकाला। सरोवर का जल पवित्र हो, अपशिष्ट का प्रवाह रुके इसके लिए उपस्थित व्यक्तियों को कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

श्रमदान के पश्चात ग्राम संडैल के हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने हेतु योगासनों तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। स्थानीय स्तर पर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा, नीम, अदरक आदि औषधीय पौधों का रोपण व संरक्षण हो इसकी सीख दी गई। घर से कम से कम कचरा बाहर निकले इसके लिए कंपोस्ट पिट या किचन गार्डन बनाने हेतु प्रेरित किया गया। बढ़ते वैश्विक तापमान को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्तिगत तथा सामूहिक आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। अनुपयोगी सामानों तथा ई वेस्ट के उचित निष्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ग्राम के सरपंच धनंजय बिंझवार, उप सरपंच राम कुमार कुर्रे की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने, मौसमी तथा स्थानीय खाद्य पदार्थों के उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जन प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों को मिशन लाइफ के 7 बिंदुओं के महत्व तथा उसके माध्यम से व्यवहार परिवर्तन से लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा तथा कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मनीष बिंझवार, आशीष बिंझवार, सत्यानंद बिंझवार, मीना बाई यादव, लोकनाथ कश्यप, गोपाल प्रसाद श्रीवास, संदीप कुर्रे, धनंजय बिंझवार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी उर्मिला सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवारा बाई आदिले, गौरी बाई यादव, मितानिन भगवती चौहान के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन योग गीत के सामूहिक गान तथा शांति पाठ से हुआ।
0 भूतरहा तालाब का इतिहास बताया
ग्राम सैंडल के निवासियों ने बताया कि ग्राम में भूतरहा तालाब का निर्माण कोरबा की तत्कालीन जमीदारनी धनराज कुंवर देवी ने किया था। ब्रिटिश कालीन भारत में लोगों के उपयोग हेतु इस तालाब का निर्माण रानी ने करवाया था। ऐसी मान्यता है कि भीषण गर्मी में भी इस तालाब का पानी न सूखे अन्यथा ग्रामवासियों को दैवीय विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है। इसे स्वीकार करते हुए ग्रामवासी तालाब में पानी रखने के लिए प्रयास करते हैं, ताकि ग्राम में सुख-शांति तथा मंगल कायम रहे।

Spread the word