December 26, 2024

क्रेन पलटा, पोल हुआ धराशायी

कोरबा। नगर पालिका परिषद् दीपका कार्यालय के सामने एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। कार्यालय के सामने एक हाईपोल लगाने का टेंडर जारी हुआ था, जिसके तहत क्रेन के माध्यम से पोल को लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले की पोल को उसके निश्चित स्थान पर लगाया जाता, उससे पहले ही क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और पोल भी उसके साथ धराशायी हो गया। हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि क्रेन का पहिया गटर के चेंबर में फंस गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Spread the word