December 26, 2024

ट्रेलर वाहनों से बैटरी चुराने वाला पकड़ा गया, 8 बैटरी जब्त

कोरबा। सीएसईबी चौकी पुलिस ने भारी वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 22 जून को पेट्रोलिंग के दौरान टीपी नगर में मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद कुमार सिन्हा निवासी काशीनगर रामपुर ने वाहनों के बैटरी को चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है। चोरी की बैटरी को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इंदिरा स्टेडियम के पास दबिश देकर विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी ली गई। उसके कब्जे से कुल 8 बैटरी कीमती 96000 रुपये बरामद किया गया। पूछताछ पर विनोद ने सभी बैटरी को अलग-अलग खड़े ट्रेलर से टीपी नगर से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी आदतन बैटरी चोरी करने का आदी है तथा चौकी मानिकपुर का निगरानी बदमाश भी है। उसके विरुद्ध चौकी में दर्जनों मामले पंजीबद्ध हैं।

Spread the word