December 26, 2024

गोंडवाना भवन पूर्ण कराने कामधेनु गौशाला अध्यक्ष ने सांसद महंत को लिखा पत्र

कोरबा। ग्राम पंचायत बोईदा क्रांति मैदान में बने अधूरे गोंडवाना भवन के निर्माण में रुकावट हो चुकी है। भवन पूर्ण करने कामधेनु गौशाला अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से अनुरोध किया है। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य पूरे करने के लिए आवेदन दिया है।
ग्राम पंचायत मुरली, रामपुर के सरहद में स्थित क्रांति मैदान में बने हुए गोंडवाना भवन एवं पानी कुंड के निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के लिए सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत को सूचित किया गया है कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए, जिससे क्रांति मैदान में जो 3 ग्राम पंचायत सरहद से लगा हुआ है गोंडवाना समाज से स्वीकृति भवन बनाया जा रहा है। वित्तीय संकट के चलते भवन पूर्ण नहीं हो पा रहा है। भवन के सामने पानी का कुंड भी अधूरा है। दोनों निर्माण कार्य को सांसद निधि से पूर्ण करने की गुहार लगाई गई है कि इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने कराएं। निर्माण कार्य अधूरा होने से समाज के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Spread the word